Nisha Bangre Biography in Hindi : Education, Family, Husband, Cast, Wiki and Career

(MPPSC Nisha Bangre Biography, education, family, husband, wiki, age, cast and career)

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आजकल बहुत सुर्खियों में हैं। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी ना मिलने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। निशा बांगरे 25 जून को आमला, बैतूल में अपने नए घर की उद्घाटन के समय धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिला। छुट्टी ना मिलने पर इन्होंने छतरपुर के डिप्टी कलेक्टर ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आज इस लेख में हम निशा बांगरे का जीवन परिचय, जाति, पति, उम्र और परिवार के बारे में जानने वाले हैं।

निशा बांगरे कौन है ? : Kaun Hai Nisha Bangre

निशा बांगरे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर थी, छुट्टी ना मिलने पर इन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि निशा बांगरे की इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्होंने गुरुग्राम में स्थित एक मल्टीनैशनल कंपनी में भी काम की हैं इस कंपनी में ज्यादा दिनों तक काम नहीं की इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू करने लगी। इन्होंने 2016 में सिविल सर्विसेज में सफलता प्राप्त की और एमपी में डीएसपी के पद पर चयन हो गया।

इसके बाद 2017 में उनका पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के बैतूल के आवला क्षेत्र में में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हो गया। छुट्टी ना मिलने पर इस्तीफा देने से पहले निशा बांगरे छतरपुर जिला के लवकुश नगर में एसडीएम थी। बता दें कि निशा बांगरे का विवाह भी काफी चर्चा में रहा था क्योंकि इन्होंने अपना विवाह संविधान को साक्षी मानकर किया था। इनके पति मल्टीनैशनल कंपनी में एक अधिकारी के पद पर काम करते हैं और इनका 3 साल का एक बेटा भी है।

निशा बांगरे का जीवन परिचय : Nisha Bangre Biography

निशा बांगरे का जन्म मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के चिखला गांव में 12 जून 1990 में हुआ था। निशा बांगरे एक मध्यवर्गीय परिवार से थी, इनके माता-पिता का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ था। इनके पिता एक शिक्षक है। बता दें कि इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद गुड़गांव एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। इसके बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगी, पहली बार पीएसी की परीक्षा में डीएसपी के पद पर चयन हुआ फिर इसके बाद दूसरी बार डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ।

गुड़गांव में नौकरी करते समय हम उनकी दोस्ती सुरेश अग्रवाल से हुई। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ थाईलैंड घूमने गए हुए थे और वहीं पर गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंकॉक में सुरेश अग्रवाल के साथ भारतीय संविधान को साक्षी मानते हुए उनके साथ शादी कर ली।

Nisha Bangre Wikipedia 

नाम श्रीमती निशा बांगरे
उपनाम निशा
जन्म स्थान मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के चिखला गांव में
जन्म तिथि 12 जून 1990
पिता आर. के. बांगरे 
पति सुरेश अग्रवाल
पति का प्रोफेशन मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर
बेटा  1
जाति अनुसूचित जनजाति
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
शिक्षा Batchelor of Engineering (BE), MBA, MPPSC
प्रोफेशन पूर्व डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी
वजन 70 Kg
ऊंचाई  5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग काला 
बालों का रंग काला 
वैवाहिक स्थिति विवाहित
चर्चित क्यों हुई 1. बैंकॉक में गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान को साक्षी मानकर शादी किया।
2. एसडीएम के पद पर रहते हुए छुट्टी ना मिलने पर एसडीएम के पद से इस्तीफा दे दिया।
उम्र 2023 में 33 साल

 

निशा बांगरे का जन्म और परिवार : Birth and family of Nisha Bangre

निशा बांगरे का जन्म मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के चिखला गांव में 12 जून को 1990 में हुआ था। यह एक मध्यमवर्गीय परिवार से थी। इनके पिता एक शिक्षक प्राचार्य है और इनके पति मल्टीनेशनल कंपनी में एक अधिकारी के पद पर काम करते हैं जिनका नाम सुरेश अग्रवाल है। इनका 3 साल का एक बेटा भी है।

निशा बांगरे की शिक्षा : Education of Nisha Bangre

निशा बांगरे ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही की है, इसके बाद उन्होंने 2010 से 2014 तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्होंने गुड़गांव में एक मल्टीनैशनल कंपनी में नौकरी की इसके बाद इन्होंने मन ना लगने के बाद नौकरी छोड़ दी। फिर बाद में उन्होंने सिविल सर्विसेज के बारे में जानने के बाद इन्होंने तैयारी शुरू कर दी। साल 2016 में पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की और डीएसपी के पद पर चयन हुआ और दूसरी बार 2017 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ। निशा बांगरे ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इन्होंने 22 जून 2023 को डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया।

निशा बांगरे के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • निशा बांगरे ने 2016 में डीएसपी के पद पर भी काम कर चुकी हैं।
  • फिर इसके बाद इनका 2017 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ।
  • इन्होंने 2010 से 2014 तक इंजीनियर की पढ़ाई की है और एक इंजीनियर भी है।
  • इनके पति मल्टीनेशनल कंपनी में एक अधिकारी के पद पर हैं।
  • कहा जा रहा है कि निशा बांगरे राजनीति में आ सकती हैं।

New Update

विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला। लेकिन सरकार उनका इस्तीफा नहीं मान रही है। यही कारण था कि उन्होंने न्याय यात्रा की, जो सोमवार को भोपाल पहुंची। यहां पुलिस और उनके समर्थकों में झड़प हो गई। निशा के कपड़े भी इस झूमाझटकी में फट गए। इसके बाद निशा को पुलिस ने गगिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। निशा जेल में ही भूख हड़ताल पर है। निशा की फाटे हुए कपड़ों के साथ डॉ. भीम राव अम्बेडर की फटी हुयी फोटो देख सकते है। 

nisha bangre news shiv raj chauhan madhya pradesh
फटे हुए कपड़ें और डॉ. भीम राव अम्बेडर के फोटो के साथ निशा बांगरे Images Credit: Social media 

 

Nisha Bangre: निशा का कहना है कि शिवराज सरकार उनके साथ बुरा व्यवहार कर रही है। 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनका इस्तीफा नहीं स्वीकार किया जाता है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार कहती है कि महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देना चाहिए, लेकिन शिक्षित महिलाओं को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है। यही कारण था कि उन्हें न्याय की यात्रा पर निकलना पड़ा।

निशा बांगरे  लेटेस्ट न्यूज़ के लिए Click Here पर क्लिक करें। 

 
ये भी पढ़े –
Sachin Sawant Biography in hindi : Wiki, age, family, cast, wife and career
Droupadi Murmu biography in hindi :परिवार,जन्म, उम्र, नेटवर्थ, सैलरी, एजुकेशन, जाति, धर्म और बच्चे
Elon Musk Net Worth in Rupees : Bio, Family, and Career in hindi
FAQ

निशा बांगरे के पति का क्या नाम है?

निशा बांगरे के पति का नाम सुरेश अग्रवाल है।

कौन है निशा बांगरे?

निशा बगरे छतरपुर जिला के डिप्टी कलेक्टर थी जो छुट्टी ना मिलने पर इस पद से इस्तीफा दे दिया।

3 thoughts on “Nisha Bangre Biography in Hindi : Education, Family, Husband, Cast, Wiki and Career”

Leave a Comment