Manish Kashyap Biography in Hindi- Family, Net worth, Mobile No. and Career

दोस्तों इस लेख में मनीष कश्यप के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। मनीष कश्यप बिहार के एक मशहूर पत्रकार है जो निडर होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्रकारिता और सवाल किया करते हैं। मनीष कश्यप को अपने निडर और ईमानदार पत्रकारिता के कारण उन्हें ‘Manish Kashyap Son of Bihar’ के नाम से जाना जाता है। जिनको लोग उन्हें अच्छे व्यक्तित्व और ईमानदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं।

मनीष कश्यप का यूट्यूब पर एक न्यूज़ चैनल है जिसका नाम SACH TAK NEWS है। इस चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इस चैनल के माध्यम से मनीष कश्यप निडर होकर इमानदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और पत्रकारिता करते हैं। दोस्तों इस लेख में आज हम बिहार के मशहूर पत्रकार Manish Kashyap का Biography, Career, Family, Net worth, Profession, Education, Cast, Age, Mobile Number और Social Media इत्यादि के बारे में जानकारी देने वाले है।

Table of Contents

मनीष कश्यप कौन है? : Who is Manish Kashyap?

मनीष कश्यप बिहार के मशहूर पत्रकार (रिपोर्टर) और नेता हैं। इनका एक यूट्यूब पर चैनल है जिसका नाम सच तक न्यूज़ है, यह इस चैनल पर वीडियो के माध्यम से पत्रकारिता करते हैं। इस चैनल पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इनके वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं। मनीष कश्यप भारत में हो रहे गलत कामों को और भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को बताते रहते हैं और विरोध करते हैं। मनीष कश्यप अपनी ईमानदारी और निडर पत्रकारिता के कारण इन्हें ‘Son of Bihar’ के नाम से भी जाना जाता है।

जीवन परिचय : Manish Kashyap Biography 

नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी
उपनाम मनीष कश्यप और सन ऑफ बिहार
जन्म स्थान डुमरी महानवा, जिला पश्चिमी चंपारण, राज्य बिहार, भारत
पिता का नाम उदित कुमार तिवारी
माता का नाम NA
शिक्षा सिविल इंजीनियर (बीटेक)
कालेज सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे, महाराष्ट्र
प्रोफेशन न्यूज़ रिपोर्टर (सोशल मीडिया)
यूट्यूब चैनल का नाम सच तक न्यूज़
वैवाहिक स्थिति  अविवाहित
धर्म और जाति हिंदू और ब्राह्मण
राष्ट्रीयता भारतीय
पॉपुलर होने का कारण ईमानदारी और निडर पत्रकारिता
उम्र 2023 में 34 साल
हाइट 5 फीट 8 इंच

 

मनीष कश्यप का जन्म: Birth of Manish Kashyap

मनीष कश्यप का जन्म भारत के बिहार राज्य के जिला पश्चिमी चंपारण, डुमरी महनवा गांव में 9 मार्च 1991 को हुआ है। इनका रियल नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। इनका जन्म स्थान यानी कि गांव बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थित है जिसकी वजह से हमेशा इनके गांव में बाढ़ आती रहती है।

मनीष कश्यप का परिवार: Manish Kashyap family

मनीष कश्यप के पिता जी का नाम उदित कुमार तिवारी है जो एक भारतीय सेना में कार्यरत हैं इनकी माता एक कुशल गृहणी है। इनके परिवार में इनके अलावा एक छोटा भाई है जिनकी शादी हो चुकी है, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

रिपोर्टर मनीष कश्यप की वैवाहिक जिंदगी के बारे में बात करें तो अभी तक मनीष कश्यप की शादी नहीं हुई है। जब इनकी शादी की बात की जाती है तो अपने शादी को लेकर मनीष कश्यप कहते हैं कि मुझ जैसे क्रांतिकारी व्यक्ति को कौन अपनी बेटी देगा।

मनीष कश्यप की शिक्षा: Education of Manish Kashyap

मनीष कश्यप अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव में ही डुमरी महनावा से की है इसके बाद इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है इन्होंने अपने बी.टेक. की पढ़ाई सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर पत्रकारिता करने लगे। उनका लक्ष्य है कि देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना है।

मनीष कश्यप करियर : manish kashyap career

मनीष कश्यप कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करी है लेकिन मनीष कश्यप पेसे से एक पत्रकार हैं और डिजिटल मीडिया पर एक अलग पहचान बनाई है। मनीष कश्यप का एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम सच तक न्यूज़ है इनके यूट्यूब चैनल पर करोड़ों में सब्सक्राइबर है और इनका वीडियो ट्रेडिंग में चलता है और लाखों-करोड़ों में यूज़ आता है।

मनीष कश्यप को पत्रकार बनने का कारण यह है कि जब वह इंजीनियर करने के बाद वह घर आए थे तब इनका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया था तो इन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आरटीओ ऑफिस गए हुए थे फिर वहां पर देखा कि बहुत भ्रष्टाचार है, इसके बाद इन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया फिर इसके के बाद इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिर इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि गलत काम और भ्रष्टाचार को लोगों के सामने लाना है फिर इसके बाद इन्होंने यूट्यूब पर अपना न्यूज़ चैनल स्टार्ट कर दिया।

इसके बाद इन्होंने यूट्यूब पर अपना वीडियो देशी अंदाज में बनाने लगे और और भ्रष्ट इंजीनियरों की रिलाई करते हुए दिखाई दिए। इसीलिए इमानदारी और निडर पत्रकारिता के कारण ये मनीष कश्यप सन ऑफ बिहार के नाम से जाने जाते है।

मनीष कश्यप इंटरव्यू : manish kashyap interview

मनीष कश्यप ने बहुत लोगों का इंटरव्यू लिया है जिनमें से कुछ फेमस लोगों का नाम आपको बता दें जिनमें से बागेश्वर धाम बाबा, खान सर, एमबीए चायवाला और अलख पांडे फिजिक्स वाला का इंटरव्यू लिया है।

मनीष कश्यप नेटवर्थ : Manish Kashyap net worth

मनीष कश्यप का नेटवर्थ लगभग ₹80 लाख अनुमानित है और इनकी मासिक आय 5लाख से 8 लाख रुपए है। इनकी कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब और वेबसाइट है इसके अलावा वह ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं जिससे और पैसे कमाते हैं।

मनीष कश्यप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • मनीष कश्यप एक नेता भी हैं उन्होंने 2020 के चुनाव में बिहार विधानसभा चनपटिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और इस चुनाव में यह तीसरे स्थान पर थे इनको कुल 9239 वोट मिला था।
  • मनीष कश्यप अपना यूट्यूब चैनल 13 जुलाई 2018 को स्टार्ट किया था उनके यूट्यूब चैनल का नाम सच तक न्यूज़ है।
  • मनीष कश्यप सिविल इंजीनियर से बीटेक की भी पढ़ाई की है।

मनीष कश्यप मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर : Manish Kashyap Mobile Number and WhatsApp Number 

मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर 9709 920 218 है और इनका व्हाट्सएप इसी नंबर पर चलता है।

FAQs

कौन है बिहार के मनीष कश्यप?

मनीष कश्यप एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया पर न्यूज़ रिपोर्टर हैं।

मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर क्या है?

इनका मोबाइल नंबर 97 0992 0218 है।

मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है?

इनके यूट्यूब चैनल का नाम Sach Tak News है।

मनीष कश्यप का ईमेल आईडी

मनीष कश्यप का ईमेल आईडी sachtakno1@gmail.com है।

मनीष कश्यप की आयु कितनी है?

मनीष कश्यप की आई 2023 में 35 वर्ष है।

मनीष कश्यप की नेटवर्थ कितनी है?

मनीष कश्यप की नेटवर्थ 80 लाख रुपए अनुमानित है।

मनीष कश्यप क्यों प्रसिद्ध है।

यह अपने इमानदारी और निडर पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध है।

मनीष कश्यप का असली नाम क्या है?

इनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी हैं।

मनीष कश्यप महीने का कितना कमाते हैं?

मनीष कश्यप महीने का 5 से 8 लाख रुपए कमाते हैं।

Leave a Comment