Rahul Navin Biography IRS Officer, Family, Wife, Age, Wikipedia

इस लेख में Rahul Navin Biography IRS Officer, Family, Wife, Age, Wikipedia और अन्य जानकारी शामिल है। 

राहुल नवीन भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक IRS अधिकारी हैं जो हाल ही में ED के प्रभारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. राहुल नवीन 1993 बैच के अधिकारी हैं जो अब ED में स्पेशल डायरेक्टर हैं. आज इस लेख मैं राहुल नवीन के बारे में बहुत कुछ जानने वाले हैं.

कौन है राहुल नवीन IRS

राहुल नवीन 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं जो बिहार के रहने वाले हैं. राहुल पहले ED मे चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। नवंबर 2020 में नवीन को ED का स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त किया गया। नवंबर 2019 से उन्हें ED में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर कार्यरत है। बता दें कि नवीन तेज तर्रार अधिकारियों में से एक जाने जाते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED)
प्रवर्तन निदेशालय (ED)

Indian Revenue Service (IRS) के 63वें में बैच में नवीन ने कोर्स डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर दोनों का पद भार संभाला था।राहुल नवीन को इनकम टैक्स कमिश्नर 2017 में बनाए गए थे।

Rahul Navin IRS Biography

Rahul Navin का जन्म 3 जुलाई 1967 में दिल्ली में हुआ था। Navin बिहार के रहने वाले हैं जो हाल ही में परिवर्तन निदेशालय ED के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए हैं जो इस पद पर नियुक्त होने के बाद ED के सबसे सीनियर अधिकारी बन गए। राम नवीन के जीवन परिचय की बात की जाए तो उनके बारे में सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है और ना ही उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में सार्वजनिक की है। जानकारी मिलते ही हम जो अपडेट करेंगे।

Rahul Navin Age

राहुल नवीन की आयु 20232 में 56 वर्ष  है।

यह भी पढ़ें – Sachin Sawant Biography in hindi : Wiki, age, family, cast, wife and career

Rahul Navin IRS Family

राहुल नवीन की परिवार की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अपने परिवार के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

https://x.com/RahulNavin100/status/1060193029342941184?s=20

Rahul Navin Wife

इनकी विवाह की स्थिति की बात की जाए तो यह शादीशुदा है लेकिन उनके पत्नी और बच्चों के बारे में कोई भी सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। जानकारी मिलते हैं हम जब अपडेट करेंगे।

यह भी पढ़ें – Jaahnavi Kandula Biography, Wiki, Death, Boyfriend, Family, Age and Mor

राहुल नवीन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

राहुल नवीन ने परिवर्तन निदेशालय ईडी के कार्यवाहक निदेशक का पदभार संभाला है जो ED के सबसे सीनियर अधिकारी बन गए हैं।

राहुल 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं।

नवंबर 2020 में समाप्त होने वाले दो वर्ष के कार्यकाल के लिए श्री संजय कुमार मिश्रा को ED निदेशक नियुक्त किया गया था।

कथित तौर पर वे नए निदेशक और औपचारिक नियुक्ति होने तक वह कार्यवाहक निदेशक के पद पर रहेंगे।

नवीन को जांच एजेंसी में कम बोलने वाले व्यक्ति के रुप में जाने जाते हैं लेकिन उनकी कलम बहुत चलती है।

यह भी जानें – Assam Atmanirbhar Yojana Registration, Eligibility, Scheme Details and Benefits

Sahara Refund Portal New Update: सहारा रिफंड की तरफ से सभी को मैसेज आ रहा है, जल्दी देखें

3 thoughts on “Rahul Navin Biography IRS Officer, Family, Wife, Age, Wikipedia”

Leave a Comment