Mittali Parulkar Biography in Hindi : मिताली पारुलकर का जीवन परिचय

मिताली पारुलकर का जीवन परिचय, कौन है मिताली परुलकर, मिताली पारुलकर का करियर mittali parulkar shardul thakur, mittali parulkar age, mittali parulkar entrepreneur, mittali parulkar wikipedia, mittali parulkar husband, mittali parulkar business, mittali parulkar net worth and Mittali Parulkar Biography in Hindi की पुरु जानकारी इस लेख में पढ़ सकते है।

Mittali Parulkar : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ शादी कर ली मिताली पारुलकर और शार्दुल ठाकुर की शादी सोमवार 27 फरवरी को मुंबई में मराठी रीति रिवाज से शादी हुई है।
इसी साल 2023 में टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर के साथ शादी रचाई। मिताली पारुलकर और शार्दुल ठाकुर ने 29 नवंबर 2021 को अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था जब इन्होंने एक निजी समारोह में अपनी सगाई की थी।

कौन है मिताली परुलकर: Who is Mittali Parulkar

Mittali Parulkar अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, वह एक भारतीय मॉडल entrepreneur और professional Bakers है। मिताली परुलकर पैसे से एक बिजनेस वूमेन है लेकिन सुंदरता के मामले में बॉलीवुड के आदाकारों को टक्कर देती हैं।

इनका अधिकतर बिजनेस थाने, मुंबई में चलता है। मिताली ने फरवरी 2020 में “ऑल द जैज ” लग्जरी बेकर्स नाम से अपना बेकरी बिजनेस शुरू किया था, ऑल द जैज लग्जरी बेकर्स में वह कई प्रकार के केक, कुकीज, ब्रेड और इत्यादि की बिक्री करती हैं।

मिताली पारुलकर भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर के साथ शादी करके आजकल बहुत चर्चा में हैं, तो दोस्तों हम इस पोस्ट में Mittali Parulkar के बारे में सारी जानकारी विस्तार रूप से देने वाले हैं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

मिताली पारुलकर, सोशल मीडिया पर: Mittali Parulkar on social media

मिताली पारुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं इंस्टाग्राम पर उनके लगभग हजारों में फल वर्ष हैं मिताली सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी सभी अपडेट देती रहती हैं।

मिताली पारुलकर का करियर: Career of Mitthali Parulkar

Mittali Parulkar ने साल 2014 में मीठीबाई कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने सा 2015 में मई के महीने में JSW कंपनी में 1 इंटरनेट के रूप में अपना करियर की शुरुआत की थी। आपको हम बता दें की JSW एक मुंबई में एक स्थित भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है।

इसके बाद अक्टूबर 2017 में वह ब्लू स्टार डायमंड में शामिल होकर उन्होंने 2018 तक 1 साल के लिए कंपनी के सचिव के रूप में काम किया।

इसके बाद वर्ष 2019 से 2020 तक चेतक इंटरप्राइजेज लिमिटेड में कंपनी सेक्रेटरी के रूप में मिताली पारुलकर ने काम किया काम किया।

इन्होंने मॉडलिंग में भी काम किया है लेकिन इनके लिए मॉडलिंग करना अच्छा नहीं रहा है।

इन्होंने फरवरी 2020 में अपनी खुद की बेकरी कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम ऑल द जैज- लग्जरी बेकर्स है।

इस बेकरी कंपनी में केक, कुकीज, ब्रेड इत्यादि बनता है और अलग-अलग किसिंग के खाने वाला प्रोडक्ट बनता है और इस बिजनेस में वह बहुत सफल हुई।

मिताली पारुलकर की जन्म स्थान और शिक्षा:Birth Place and Education of Mittali Parulkar

मिताली परुलकर का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर के हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ है मिताली की आयु साल 2023 के अनुसार 31 वर्ष है। इनके पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर है और माता का नाम हंसा ठाकुर है और इनके भाई का नाम यश है। और इनके परिवार की बात की जाए तो इनके मां-बाप और एक भाई हैं इन्होंने मीठीबाई कॉलेज में सन 2011 से 2014 में स्नातक की पढ़ाई कर स्नातक की डिग्री कंप्लीट की।

मिताली परुलकर का फ्रेंड और पति:Mittali Parulkar’s friend and husband

मिताली परुलकर के पति का नाम शार्दुल ठाकुर है जो एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर हैं।

मिताली पारुलकर और शार्दुल ठाकुर के बीच रिलेशनशिप काफी समय से था और इन्होंने लंबे समय से बने बॉयफ्रेंड शार्दुल के साथ नवंबर 2021 में ही दोनों ने सगाई कर ली। और यह दोनों 27 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गए। इनके पति शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए और IPL 2022 से टीम दिल्ली के लिए खेलते है।

मिताली पारुलकर नेट वर्थ: Mittali parulkar net worth

मिताली परुलकर ‘ऑल द जैज- लग्जरी बेकर्स’ कंपनी की संस्थापक है जो इस बेकर्स कंपनी में केक, कुकीज, ब्रेड और बींस इत्यादि कई प्रकार के खाने के उत्पाद होते हैं जो बेचने की काम करती है और इससे काफी अच्छी कमाई करती हैं, लेकिन इनकी कुल संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मिताली परुलकर का जीवन परिचय: Mittali Parulkar Biography in Hindi

नाम मिताली पारुलकर
उपनाम मिताली
जन्म स्थान कोल्हापुर, महाराष्ट्र राज्य के भारत में
जन्म सन् 1992
पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर
माता का नाम हंसा ठाकुर
पति का नाम शार्दुल ठाकुर (भारतीय क्रिकेटर)
भाई का नाम यश परुलकर
शिक्षा स्नातक
नागरिक भारतीय
धर्म हिंदू
जाति ब्राह्मण
प्रोफेशन भारतीय मॉडलिंग, entrepreneur और बेकर्स कंपनी के संस्थापक
फेमस हुई भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर से शादी करने के कारण
वैवाहिक स्थिति  विवाहित
नेट वर्थ अभी ज्ञात नहीं
ऊंचाई 5 फीट 4 इंच
वजन लगभग 55 किलोग्राम
राशि सिंह
आंखों का रंग काला
पुरस्कार बेस्ट न्यू कमर बेकरी मुंबई पुरस्कार से सम्मानित
इंस्टाग्राम आईडी @mittaliparulkar_
इनका स्टार्टअप ऑल द जैज- लग्जरी बेकर्स

 

मित्ताली पारुल करके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी: Some important information about Mittali Parul Kar

मिताली एक मॉडलिंग और एंटरप्रेनर तथा बेकर्स कंपनी के संस्थापक है।

मिताली ने 17 फरवरी 2023 को ‘बेस्ट न्यूकमर बेकरी मुंबई‘ का पुरस्कार जीता है।

इनका स्टार्ट ऑफ ऑल द जैज लग्जरी बेकर्स मुंबई के ठाणे जिले में है।

मिताली के पति एक भारतीय प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं।

FAQs

मित्ताली पारुलकर कौन है?

ये एक भारतीय मॉडल, enterpreneur, और professional bekar है।

मिताली पारुलकर की आयु क्या है?

इनकी आयु 2023 में 31 वर्ष है।

मिताली परुलकर किस कास्ट की हैं?

यह ब्राह्मण जाति की हैं।

मिताली पारुलकर के पति का क्या नाम है?

इनके पति का नाम शार्दुल ठाकुर है जो एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर हैं।

मिताली पारुलकर की इंस्टाग्राम आईडी क्या है?

इनकी इंस्टाग्राम आईडी @mittaliparulkar_ है?

Leave a Comment