Neeraj Chopra ने भारत को दिलाया वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड, फिर से रचा इतिहास

Pic Source: Social media 

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 

Pic Source: Social media 

यह World Athletics Championships में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है। 

Pic Source: Social media 

बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मी. (सीजन बेस्ट) थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर थे। 

Pic Source: Social media 

Pic Source: Social media 

और तीसरे नंबर पर 86.67 मी. थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच थे।

वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में मेडल 

Pic Source: Social media 

गोल्ड- नीरज चोपड़ा (भारत) सिल्वर- नदीम ( पाकिस्तान) ब्रॉन्ज- याकूब (चेक गणराज्य)

इससे पहले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा सिल्वर और अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Pic Source: Social media