Apple ने भारत में iPhone 15 Pro सीरीज क्यों  इतना महंगा बेच रहा है ? जानें कारण

Pic Source: Apple

भारत में iPhones इतने महंगे हैं क्योंकि इस्तेमाल होने वाले iPhone PCBA (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली) पर 20 प्रतिशत की आयात कर लगती है

Pic Source: Apple 

साथ ही iPhone चार्जर पर भी 20 प्रतिशत की आयात कर लगती है। 

Pic Source: Apple 

भारत में Apple उत्पादों पर GST (Goods and Services Tax) का 18% आयात शुल्क भी लगाया जाता है।

Pic Source: Social media 

ये सभी शुल्क लगने के बाद जिससे भारत में पहुंचते ही iPhones की  मूल्य दर बढ़ जाता है।

Pic Source: Apple 

इसके अलावा, Apple अभी भी भारत में अपने स्मार्टफोन और अन्य उत्पादों को बेचने के लिए Third Party Manufacturers के नेटवर्क का उपयोग करता है।

Pic Source: Apple 

इससे बिक्रेता, डिलीवरी ऑपरेटर, परिवहन एजेंट और अन्य बिक्रेता भी भारी कटौती करते हैं, जिससे अंतिम ग्राहक तक iPhones कि कीमत बढ़ जाता है। 

Pic Source: Social media 

Jawan OTT Release Date: ओटीटी पर जवान मूवी कब-कहाँ देखें, जानें

Pic Source: Social media